122 दिवसीय धर्मयात्रा के 71वें पड़ाव पर रोहवा पहुंचे संत पंकज जी महाराज, गांधी जयंती पर शराबबंदी का किया आह्वान
जौनपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने अपनी 122 दिवसीय धर्मयात्रा के तहत गुरुवार को जौनपुर जिले के बरसठी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रोहवा में 71वां सत्संग पड़ाव डाला। जूनियर स्कूल के सामने स्थित बाग में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और जयगुरुदेव के जयघोषों के साथ संतश्री का भव्य स्वागत किया।

अपने सत्संग प्रवचन में पूज्य संत पंकज जी महाराज ने कहा कि ‘‘अनेक जन्मों की यात्रा के बाद ही यह दुर्लभ मानव जीवन प्राप्त होता है। इसे व्यर्थ न जाने दें। किसी सच्चे महापुरुष की शरण में जाकर कलियुग की सरल साधना – सुरत शब्द योग – सीखें और नित्य नियम से भजन, सुमिरन, ध्यान करें।’’ उन्होंने दो जरूरी परहेजों पर बल देते हुए कहा कि “शाकाहार अपनाएं और मादक पदार्थों का पूरी तरह त्याग करें। तभी समाज में सच्चा परिवर्तन संभव है।”

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए संत पंकज जी ने कहा, ‘‘बापू का संकल्प था कि आज़ादी के बाद देश में शराब पर पाबंदी लगेगी। शराब ऐसी बुराई है जो इंसान को हैवान बना देती है। यह आंखों से मां, बहन, बेटी की पहचान मिटा देती है। हमारी सभी से अपील है कि नशे से दूर रहें और अपने बच्चों को भी इसके लिए जागरूक करें।’’
कार्यक्रम के अंत में संतश्री ने आगामी 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक मथुरा आश्रम में आयोजित होने वाले 77वें वार्षिक पूज्यपाद दादागुरु भंडारा महोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया।
सत्संग के सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर ग्राम प्रधान जितेन्द्र बहादुर सिंह, हरिनाथ यादव, नागेश पांडेय, सूर्य नारायण दुबे, विपिन पांडेय, संगत रायबरेली से सतीश सिंह, बलराम यादव, इन्द्रदेव पाल, लहुरीराम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सत्संग के बाद धर्मयात्रा अगला पड़ाव ग्राम बिलौना (ब्लॉक बरसठी) की ओर रवाना हो गई, जहां 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से सत्संग आयोजित होगा।
