वाराणसी में हुई लूट के आरोपी थानागद्दी में गिरफ्तार एक सप्ताह पूर्व बदमाशों ने सेल्स मैन से 2.5 लाख की थी लूट
वाराणसी में हुई लूट के आरोपी थानागद्दी में गिरफ्तार
एक सप्ताह पूर्व बदमाशों ने सेल्स मैन से 2.5 लाख की थी लूट
थानागद्दी चौकी पुलिस की तत्परता से सभी आरोपी आए गिरफ्त में
लूट के तीनों आरोपी थानागद्दी चौकी क्षेत्र के निकले
थानागद्दी। गुरूवार की देर रात थानागद्दी चौकी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। पड़ोस के जनपद वाराणसी में थानागद्दी क्षेत्र के लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को वाराणसी पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस द्वारा 24 घंटे अपराधियों की धरपकड़ से क्षेत्र के अराजक तत्वों और अपराधियों में दहशत का माहौल है।
तीन दिन पहले जनपद से लगे वाराणसी जिले के सिंधौरा थाना क्षेत्र में तीन बाईक सवार बदमाशों ने शराब कम्पनी के सेल्स मैन से असलहे के बल पर ढाई लाख लूट कर लिया था। बार्डर पास होने के कारण सिंधौरा पुलिस ने थानागद्दी पुलिस को भी सीसीटीवी फुटेज और फोटो उपलब्ध कराया। मामले मे थानागद्दी चौकी इंचार्ज ने लल्लन सिंह, मिथलेश सिंह और रमेश यादव की एक टीम बनाई। पड़ताल मे पता चला की तीनों अपराधी चौकी क्षेत्र के है। 24 घंटे पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा अपराधी किस्म के लोगो को उठाया।
गुरूवार की देर रात पुलिस ने शक के आधार पर बेहदा गांव के इंद्रजीत यादव उर्फ़ इंदल को उठा लिया। पूछ-ताछ उसने पहले लूट होना स्वीकार नही किया, पर उसने अपने दो साथियो का नाम बता दिया की यह लोग लूट कर सकते हैं। जब पुलिस ने उन दोनों को उठाया तो पूछ ताछ में पता चला की इन्ही तीनों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
कड़ाई से पूछताछ में जब पुलिस ने इन्द्र्जीत से असलहे बात् पूछी तो उसने बताया कि जब मुझे पुलिस की जीप से लाया जा रहा था तभी मैने असलहा पुलिस जीप में ही छिपा दिया आप। थानागद्दी पुलिस से असलहा और पैसा बरामद करके सभी आरोपियों को सिंधौरा पुलिस को शुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाई से क्षेत्र के अपराधी और अराजक तत्वों में दहाश्त का माहौल है।