जौनपुर।जन चौपाल लगाकर मंत्री ने सुना ग्रामीणों की पीड़ा व समस्या,ग्रामीणों ने मंत्री के सामने गिनाई गांव की तमाम समस्याएं
जन चौपाल लगाकर मंत्री ने सुना ग्रामीणों की पीड़ा व समस्या —-
ग्रामीणों ने मंत्री के सामने गिनाई गांव की तमाम समस्याएं —
मंत्री ने अधिकारियों को दिया सभी समस्याओं के निवारण का निर्देश
राजकुमार बेनबंसी की रिपोर्ट
जौनपुर/ सिरकोनी विकास खण्ड के क्षेत्र के अंतर्गत बाकराबाद गांव के प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार के दिन कृषि शिक्षा व अनुसन्धान मंत्री श्री बलदेव सिंह ओळख ने जन चौपाल लगाकर लोगो की जन समस्याएं सुनी
और लोगो को आश्वस्त दिया कि किसी का भी काम नही रुकेगा। आपको बताते चलें कि सुबे के
राज्यमंत्री श्री ओलख ने सबसे पहले ग्राम सभा बाकराबाद में बने ग्राम पंचायत सचिवालय का निरक्षण किये और फिर उसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बाकराबाद में सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए स्कूल में बने पंडाल में गये और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा अनप्रसन्न का कार्य किया
तत्पश्चात उसके बाद स्कूल मे बने जन चौपाल मंच ओर गए।वहां पर खुले मंच से ग्रामीणों की समस्यायों को पूछा।जिस पर गांव कि मुन्नी देवी, वन्दना मौर्या व सरिता आवास न मिलने की शिकायत किया।इस पर मंत्री ने सेक्रेटरी से वास्तविकता को पूछते हुए तत्काल सत्यता से जांच कर पात्रो को आवास देने का काम करें ।
इसके अलावा ग्रामीणों बाकराबाद की धरकार बस्ती में बने नाली की समस्या सुने और नाली पर पटिया रखने की सलाह दिये ।कुछ लोगों द्वारा कोटेदार के बिरुद्ध राशन नही देनेकी शिकायत किया।जिसपर पता चला कि कोटा पहले से ही सस्पेंड है।
मंत्री द्वारा सी डी ओ अनुपम शुक्ल से वृद्धा विधवा किसान सम्मान निधि व शौचालय आदि के विषय मे जनकारी लिया।सी डी ओ ने बताया 204 लोगो को शौचालय मिल चुका है।
16 लोगों का बाकी है।जिसको जल्द दे दिया जाएगा।ग्रामीणों से मुखातिब होकर श्री ओळख ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्दश पर हम लोग विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कर रहे है।
जिस से पता चले कि वास्तव में कार्य हुए है या नहीं की केवल कागज पर ही किये गए है। और उन्होंने कहा कि सरकार के मंसा केअनुरूप नहीं कार्य नही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही तय है।
कार्यक्रमकी अध्यक्षता बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र तथा संचालन राजीव सिंह ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश,जिला विकास अधिकारी बी बी सिंह,बी डी ओ प्रवीण तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ग्राम प्रधान पोल्हन मौर्य , रूबी सिंह सहित जनपद के अन्य अधिकारी गण के साथ आंगनबाड़ी, आशा , सफाई कर्मचारी लेखपाल , कानून गो सिक्रेटरी जिले के सीयमो व स्कूल के सभी अध्यापक और ब्लाक के सभी कर्मचारि व अधिकारी के साथ गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे