16 वर्षीय छात्र को सरिया डंडे से पीटकर किया घायल, जिला अस्पताल रेफर

पीड़ित परिवार से सपा नेता राजेश यादव ने की मुलाकात, बी एच यू वाराणसी करवाया भर्ती-
सुजानगंज (जौनपुर) – क्षेत्र के 16 वर्षीय छात्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर ग्राम सभा निवासी अंकुश पटेल 16 वर्ष पुत्र दयाराम पटेल मित्र को मिलने सुबह के समय दीपक पुर चिरैया मोड़ सुजानगंज गया था।
जहां पर पहले से ही घात लगाए सुधीर तिवारी पुत्र कन्हैयालाल तिवारी,अविनाश तिवारी,नीतिन तिवारी, अंकित तिवारी ने मिलकर उसे अपनी अल्टो वाहन में जबरन बैठा कर इंडियन पेट्रोल पंप ले गए जहां पर बगैर कोई बातचीत किए ही गाली गलौज देते हुए सरिया एवं डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
तथा पर्स में रखा हुआ सात हजार व एंड्राइड मोबाइल का उठा ले गए तथा घायल युवक को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगढ़ ले आए जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के नाते उसे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मुंगरा बादशाहपुर भावी प्रत्याशी व सपा नेता राजेश यादव ने पीड़ित परिवार पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और तुरंत थाना प्रभारी से बातचीत कर मारने पीटने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। और साथ ही साथ अंकुर पटेल की हालत गंभीर होने के नाते पुणे जौनपुर से बीएचयू वाराणसी रेफर करवाया ।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप यादव ने बताया है की मारपीट में युवक का फैक्चर हुआ है तथा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।