20 दिसम्बर मछलीशहर मुख्यमंत्री के स्वागत व जनसभा में जुटा जिला व तहसील प्रशासन

मुख्यमंत्री के 20 दिसम्बर को मछलीशहर आगमन की तैयारियों में जुटा जिला व तहसील प्रशासन:

ब्यूरो मछलीशहर

नगर के फौजदार इंटर कॉलेज के मैदान में होगी जनसभा:

6हजार लोगो के बैठने की होगी व्यवस्था:

सी डी ओ और सी आर ओ ने किया निरीक्षण, मंच का निर्माण कार्य शुरू:

मछलीशहर।स्थानीय कस्बा स्थित फौजदार इंटर कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 20 दिसम्बर को होने की जानकारी होते ही प्रशासन हरक़त में आ गया है।सी आर ओ और सी डी ओ ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।10 हजार लोगो की क्षमता वाले मैदान में6हजार लोगों के बैठने व्यवस्था की जा रही है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री का आगमन 20 दिसम्बर को सुनिश्चित हो गया है।प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री यहां दोपहर में 12 बजे आएंगे ।उनका हेलीकॉप्टर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में उतरेगा उसके बाद कार द्वारा उक्त कालेज में पहुचेंगे। जहां जनसभा को सम्बोधित करेगे।मुख्यमंत्री जी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 भदोही से जौनपुर मार्ग के 38 किमी0चौड़ीकरण कार्य जिसके निर्माण की कुल लागत 396 करोड़ है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 338बी मछली शहर से भदोही का चौड़ीकरण 48 किमी, जिसकी लागत 700 करोड़ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 128 पर जौनपुर में ब्रिज का निर्माण जिसकी लागत 27 करोड़ है।उक्त सभी का शिलान्यास करेगे।इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे ।शुक्रवार को दोपहर में जिले से सी डीओ अनुपम शुक्ला और सी आर ओ ,उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह,सी ओ अतर सिंह समेत पी डब्लू डी के अधिकारियों और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजकिशोर सिंह , बी डी ओ अस्मिता सेन,आ डी ओ रामनिहोर, कोतवाल अविनाश राय समेत अन्य स्थानीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मन्त्रणा की है।विद्यालय प्रांगण में टेन्ट,तम्बू व बैरेकेटिंग की व्यवस्था में सैकड़ों कर्मी व साफ सफाई में नगर पंचायत कर्मी जुट गये हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update