22 अगस्त 2022 आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार पढ़े पुरी रिपोट

आज की ताजा खबर

वो फिलहाल इतनी बड़ी तेजी का नहीं बन रहा है। दिसंबर तक का आउटलुक जो है जैसा मैंने कहा कि मार्केट वेट करेगा, जो इंफ्लेशन नंबर्स है, ग्लोबल इंफ्लेशन जो हमने देखा है उसके कूल ऑफ के संकेत की। अगर आगे चलकर ऐसे कुछ संकेत मिलते हैं इंफ्लेशन में कूल ऑफ आता है और जो रेट हाइकिंग हो रही है वो अभी और नहीं होगी तो फिर मार्केट उसको पॉजिटिव तौर पर लेगा और हमको अच्छी तेजी दिसंबर, नवंबर के महीने में देखने को मिलेगी।’ आने वाले दिसंबर तक भारतीय शेयर मार्केट कहां जाता दिख रहा है? क्या रहेगा मार्केट का हाल? इस सवाल पर यह कहना है

किसान मोर्चा की महापंचायत आज


  संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत आज। किसान संगठन ने इसके लिए इजाजत मांगी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से मना कर दिया। इससे पहले महापंचायत में शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया था। टिकरी बॉर्डर समेत बॉर्डर वाले इलाकों की पुलिस अलर्ट पर है। किसान मोर्चा MSP समेत 4 मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रहा है।

जानिए पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ वारंट जारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस्लामाबाद प्रशासन ने उनके खिलाफ ये वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ एडिशनल सेशन जज और पुलिस अधिकारी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

  ऐड पर विवाद के बाद जोमैटो ने मांगी माफी 


ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने महाकाल थाली ऐड पर हुए विवाद के बाद माफी मांगी और ऐड भी हटाया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ऋतिक रोशन ने महाकाल रेस्टोरेंट से थाली मंगाने की बात कही थी, न कि महाकालेश्वर मंदिर से। इस मामले में मंदिर के पुजारियों ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद बायकॉट जोमैटो ट्रेंड हो रहा था।

नीतीश कुमार के काफिले पर हमला


जानिए बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर रविवार को पथराव हुआ। राहत की बात यह रही कि इस घटना के दौरान सीएम नीतीश काफिले में नहीं थे। यह घटना पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव में हुई। दरअसल, 22 अगस्त को नीतीश कुमार बिहार जिले के गया जाने वाले हैं। मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से गया जाना है और उनकी गाड़ियों का काफिला एक दिन पहले ही गया के लिए रवाना हो रहा था। इस दौरान यहां एक स्थानीय युवक की मौत को लेकर पहले से प्रदर्शन कर रही भीड़ ने नीतीश के काफिले पर हमला बोल दिया।

इस्तीफे पर बोले आनंद शर्मा-नजरअंदाज किया जा रहा


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आनंद शर्मा बोले-नजरअंदाज किया जा रहा, पार्टी की बैठक में भी नहीं बुलाया जाता। उन्होंने कहा कि उन्हें और G 23 के अन्य नेताओं को पार्टी में सुधार की मांग के लिए अपमानित और बदनाम किया गया। स्वाभिमानी होने के कारण लगातार बहिष्कार और अपमान को देखते हुए मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।कांग्रेस को गांधी परिवार से अलग सोचने की जरूरत है।

जानिए पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ वारंट जारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस्लामाबाद प्रशासन ने उनके खिलाफ ये वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ एडिशनल सेशन जज और पुलिस अधिकारी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे आज


अब भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत ने 2-0 से पहले ही सीरीज़ में बढ़त बना ली है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को तीसरे वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। चर्चा है कि बंगाल के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भी इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update