सेवा में संपादक जी
समाचार पत्र वाराणासी
शिवपुर विधानसभा के ग्राम शाहपुर थाना चौबेपुर विधानसभा शिवपुर में जनसभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई।
प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने बताया वाराणसी में सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 4 छोटी सभा शिवपुर विधानसभा में किया जाएगा
ग्राम शाहपुर थाना चौबे पुर के अंतर्गत
दिनाँक 24 दिसंबर को पहली सभा होगी
संविधान बचाओ प्रदेश बचाओ के रूप पिछड़ा दलित वंचित्त कार्यकर्ता सम्मेलन प्रचार प्रसार के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई
शशिप्रताप सिंह ने बताया कि संविधान बचाओ,12 तक फ्री शिक्षा, फ्री चिकित्सा, जातिगत जनगणना, फ्री घरेलू बिजली, शराबबंदी, एकल शिक्षा नीति, किसानों सहायता आमदनी, किसानों को मुफ्त बिजली, छूटा पशुओं को गौशाला हर गांव में, घरेलू रोजगार, बृद्धा पेंसन, विधवा पेंसन, छात्रवृत्ति, समूचित विकास के नाम पर चुनाव मैदान में जाएगी।
मुख्य रूप से उपस्थित नित्यानंद पांडेय, सुनील पटेल, शिवलाल यादव , गणेश चौहान, जागेश्वर राजभर, दसरथ राजभर, प्रदीप राजभर, दिनेश देव राजभर, शिवमूरत भरती, लालजी राजभर, संदीप राजभर, राममूरत राजभर, संन्तोष प्रजापति, महेंद्र राजभर, दिलीप राजभर, सुमित राजभर, बसंत राजभर, तेतारु राजभर, राकेश कुमार गोंड, ज्योति राजभर, मीरा राजभर, भगत जी, आदि लोग रहे।
भवदीय
शशिप्रताप सिंह