25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, लंका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, लंका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
वाराणसी।
शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के अभियान के तहत लंका पुलिस को शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जयकांत घायल हो गया। जयकांत लम्बे समय से चैन स्नेचिंग की घटनाओं में सक्रिय था और वाराणसी सहित आस-पास के इलाकों में पुलिस को चकमा देता फिर रहा था।
मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश जयकांत हाईवे की ओर से वाराणसी शहर में दाखिल होने वाला है। सूचना मिलते ही लंका पुलिस तत्काल हरकत में आई और डाफी टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी की गई। जैसे ही जयकांत वहां से गुजरा, पुलिस टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया।
सीर पार्क के पास मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
भागते हुए जयकांत सीर क्षेत्र स्थित एक पार्क के पास अचानक लड़खड़ा कर गिर पड़ा। पुलिस को सामने देखकर उसने खुद को घिरा हुआ पाया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें जयकांत के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
तत्काल अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
घटना के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) सरवन टी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, हाल ही में साथी हुआ था गिरफ्तार
थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि जयकांत पर आदमपुर, लंका, भेलूपुर समेत विभिन्न थानों में चैन स्नेचिंग, लूट, आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। करीब 20 दिन पहले जयकांत के एक साथी विकास को भी एक मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़ा गया था, लेकिन उस समय जयकांत फरार हो गया था। उसी के बाद से उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस को मिली राहत, जनता को मिला भरोसा
इस मुठभेड़ के बाद वाराणसी पुलिस को जहां बड़ी राहत मिली है, वहीं शहरवासियों के बीच भी अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
Breaking Point:
जयकांत जैसे शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी यह दिखाती है कि वाराणसी पुलिस अपराध के खिलाफ पूरी तरह मुस्तैद है।