मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रखते है सोंधी पीएचसी के डॉक्टर, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के अचानक अस्पताल पहुँचने से खुल गई पोल

मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रखते है सोंधी पीएचसी के डॉक्टर,राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के अचानक अस्पताल पहुँचने से खुल गई पोल

सीएमओ को कार्रवाई का दिया निर्देश

रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद

खेतासराय(जौनपुर)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर सभी अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर रात्रि निवास करेंगे। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश चंद्रा इसे नहीं मानते। यहां रहने के बजाय वह ज़्यादा तर आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल पर निवास करते हैं। सूत्र बताते हैं कि यह अस्पताल उन्हीं के परिवार का है।

स्वास्थ्य कर्मियों के इस बड़े खेल का खुलासा खुद प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने एक जनवरी की शाम को किया।
जब वह कस्बा के एक युवक वेद प्रकाश प्रजापति का मेडिकल परीक्षण न कराए जाने की शिकायत पर खुद अस्पताल में पहुंचे।
इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश चंद्रा नदारत मिले तो मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने फौरन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह को फोन करके इस घोर लापरवाही पर चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगने और उनके खिलाफ का सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
यह वही डॉक्टर हैं जिन्हें पूर्व में तत्कालीन डीएम दिनेश कुमार सिंह, प्रभारी मंत्री समेत खुद राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव कई बार गंभीर शिकायत मिलने पर उन्हें फटकार लगा चुके हैं।
बावजूद इसके यह डॉक्टर यहां निवास नहीं करते। ऐसे में सहज ही कल्पना की जा सकती है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी और स्वास्थ्य कर्मचारी किस रूप में लेते हैं।
इस संबंध में डॉ रमेश चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने सफ़ाई देते हुए बताया कि उनकी ड्यूटी जिला अस्पताल में लगी हुई थी। उनके स्थान पर दूसरे चिकित्सक की तैनाती मौके पर थी।

मंत्री का पारा चढ़ा तो सीएमओ पहुँची पीएचसी

खेतासराय(जौनपुर) क़स्बे के स्टेशन गली में चाय की दुकान चला रहे वेद प्रकाश को आधा दर्जन दबंगो द्वारा लहूलुहान किये जाने पर पीएचसी पर चिकित्सकीय परीक्षण न किये जाने पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार केंद्र पहुँचे । सीएमओ से दूरभाष पर शिकायत पर मंत्री का पारा गरम देख मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह यहाँ पहुँच गई । उनके निर्देश पर शाहगंज सीएचसी से आरबी यादव ने मेडिकल किया । सोंधी पर जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा प्रभारी रमेश चन्द्रा की शिकायतों की झड़ी लगा दी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update