339 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

 

200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस से होगी पूछताछ

बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की बढ़ रहीं मुश्किलें। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में आज फिर जैकलीन पूछताछ के लिए बुलाया। इससे पहले जैकलीन को सोमवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह अपनी कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए जांच में पेश नहीं हो सकी थीं।

बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, एक की मौत 10 घायल

बिहार के बेगूसराय में बदमाशों का आतंक। 30 किलोमीटर के अंदर छह अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ की फायरिंग। इस फायरिंग में एक की मौत, 10 लोग घायल। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया, बाइक सवार दो बदमाश नैशनल हाईवे पर घटना को अंजाम दे रहे थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर साधा निशाना, बोले, बिहार में न सरकार है और न अपराधियों में कानून का डर।

पीएम मोदी चीन और रूस के राष्ट्रपति से कर सकते हैं मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान में होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।

दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की आज निकलेगी शवयात्रा

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत मंगलवार को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग से लंदन पहुंचा। आज शव यात्रा निकाली जाएगी, जिसके तहत महारानी के ताबूत को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर एबे (संसद परिसर) ले जाया जाएगा। महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एबे में ही होगा।

339 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

चुनाव आयोग ने करीब 339 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ की कार्रवाई। इनमें से करीब 253 राजनीतिक दलों को निष्क्रिय घोषित किया, जबकि 86 दलों के नाम, पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों की सूची से हटा दिए गए। फिलहाल जिन दलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें से बड़ी संख्या में पार्टियां उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार की हैं।

‘ब्रह्मास्त्र’ की रफ्तार वीकएंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ वीकएंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने पहले तीन दिन में 124 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म केवल केजीएफ 2 और आरआरआर से पीछे है। बुधवार को हिंदी में 2.49 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं तेलुगु में 25 लाख के और तमिल साढ़े सात लाख के टिकट बिक चुके हैं।

भारत की अध्यक्षता में G20 की 200 बैठकें होंगी

भारत में अगले साल 9 और 10 सितंबर को दुनिया के ताकतवर देशों के प्रमुख जुटेंगे। सम्मेलन में अमेरिका, रूस, चीन सहित 20 देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। भारत इस साल 1 दिसंबर से सालभर के लिए G-20 के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालेगा। भारत की अध्यक्षता में G-20 समूह से जुड़ीं 200 से ज्यादा बैठकें होंगी। इनमें से कई बैठकें दूसरे देशों में भी होंगी।

उत्तराखंड में भी सभी मदरसों का सर्वे होगा: धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के मदरसों का सर्वे किया जाएगा। धामी ने कहा कि मदरसों को लेकर समय-समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती हैं। ऐसे में जांच होना जरूरी है, ताकि सच सामने आ सके। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने के बाद शादाब शम्स ने भी वक्फ बोर्ड से जुड़ी ऐसी संपत्तियों का सर्वे कराने की बात कही है जिन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि मदरसों में सर्वे की जरूरत है और राज्य में जल्द ही सर्वे कराया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने मदरसों की जांच कर रिपोर्ट के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

‘EWS आरक्षण संविधान पर चोट’

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को EWS कोटे के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई हुई। याची के वकील ने दलील दी कि आरक्षण देने के लिए किया गया 103वां संविधान संशोधन संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है। यह संविधान पर प्रहार जैसा है।

इशरत केस से जुड़े IPS को हटाने के आदेश पर रोक

गृह मंत्रालय ने गुजरात काडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा को बर्खास्त करने का आदेश दिया है, लेकिन एक अदालत ने इस पर रोक लगा दी है। इशरत जहां की कथित फर्जी मुठभेड़ में मौत के मामले की जांच में सतीश चंद्र शामिल थे। उन्हें बर्खास्त करने के कारण का पता नहीं चला है।

बंगाल में बीजेपी का मार्च, सड़कों पर हिंसा

पश्चिम बंगाल में TMC सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के मार्च के दौरान हिंसक झड़पें हुईं। मार्च में शामिल हुए लोगों ने पथराव किया तो पुलिस ने पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। लालबाजार में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी, झड़पों में कई लोग घायल हुए। BJP नेता शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने कहा ये तानाशाही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update