जौनपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद

जौनपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद
📍 जौनपुर | रिपोर्ट: Hind24tv
जौनपुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें और एक लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
घटना का पूरा विवरण
दिनांक 16 अगस्त को प्राची सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर (थाना तेजीबाजार) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के पास बाइक सवार बदमाश उसका Realme C53 मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस को 21 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर तारापुर कॉलोनी के पास झाड़ियों में चोरी की बाइकें छिपाकर बेचने की फिराक में हैं। मौके पर दबिश देते हुए कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हुए आरोपी
- अनुराग यादव पुत्र सुबाष यादव, निवासी चकताला, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर
- रोहित वर्मा पुत्र लालमणि वर्मा, निवासी उदई शाहपुर, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़
- अंकित यादव पुत्र रामआसरे यादव, निवासी उमापुर, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़
बरामदगी का ब्यौरा
- चोरी की 6 मोटरसाइकिलें (हीरो स्प्लेंडर, अपाचे सहित)
- 1 मोबाइल फोन (Realme C53)
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर लगाकर उन्हें बेचने की योजना बना रहे थे। बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में कोतवाली, बक्शा और लाइन बाजार थानों में पूर्व में दर्ज मुकदमे भी मिले हैं।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरायपोख्ता और सिपाह चौकी प्रभारी, तथा कोतवाली पुलिस टीम के अन्य जवान शामिल रहे।
📲 ऐसी ही ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें – Hind24tv.in
✍️ रिपोर्ट: Hind24tv ब्यूरो, जौनपुर