बरसठी में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बरसठी में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बरसठी, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र में बीती रात एक संदिग्ध ड्रोन के उड़ने की अफवाह ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल बन गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू की और जांच में यह बात सामने आई कि यह महज एक अफवाह थी, जिसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह झूठी सूचना फैलाई गई कि रात्रि के समय किसी अज्ञात ड्रोन को छतों के ऊपर उड़ते हुए देखा गया है। जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गहनता से छानबीन की तो ऐसी किसी घटना के प्रमाण नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अफवाहें समाज में अनावश्यक दहशत और भ्रम फैलाती हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी या अफवाह को सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यमों से न फैलाएं। यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, जैसे कि ड्रोन उड़ते देखना या कोई अज्ञात वस्तु नजर आना, तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि उचित और समयबद्ध कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने आगे कहा, “शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए हम तत्पर हैं।”

इस घटना के बाद से बरसठी थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त और चौकसी और अधिक बढ़ा दी गई है। स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि अफवाहों से न घबराएं और न ही उन्हें फैलाएं।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update