भदोही नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा विकास को दी जा रही गति शिवर पाईप लाईन ,इण्टर लॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास
भदोही जिंतेंद्र अमर की रिपोर्ट
भदोही: आज दरोपुर वार्ड मे 15.26 लाख की लागत से शिवर पाईप लाईन व 17 लाख की लागत से इण्टर लॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास
आज दरोपुर वार्ड मे बनवारी यादव के मकान से मनोज जायसवाल के मकान तक 15.26 लाख की लागत से शिवर पाईप लाईन व 17 लाख की लागत से इण्टर लॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास अशोक कुमार जायसवाल
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा
किया गया । इसअवसर पर सभासद सुजीत यादव,सभासद गिरधारी जायसवाल, रमेश सरोज,मुकेश दूबे, सभासद कैलाश मिश्रा, तथा विनोद यादव,सुनील यादव,बुद्धु गुप्ता,प्रभु सेठ,घनश्याम गुप्ता, इम्तियाज, छोटे शाह,दीपक जायसवाल, आदि उपस्थित रहे।