विभिन्न समस्याओं को लेकर जल निगम के ठेकेदाराे ने जबरदस्त धरना एवं प्रदर्शन किया
वाराणसी से अमित गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसी के वरुणापुल स्थित टीवी टावर के पास जल निगम भवन कार्यालय पर जल निगम ठेकेदार संघर्ष समिति के बैनर तले जल निगम के ठेकेदारों के द्वारा जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया। परंतु जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें प्रमुखता से बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव 5 चैनल द्वारा जलापूर्ति के लिए बड़ी कंपनियों को जिलेवार कार्य दे दिया गया है जिससे पूरे प्रदेश के लगभग 40,000 ठेकेदार एवं उनसे जुड़े लगभग लाखों कुशल श्रमिक भी बेरोजगार हो गए हैं
PP
साथ ही निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग की गई कि जनपद वाराणसी में जल जीवन मिशन के समस्त कार्य l&t जैसे बड़ी कंपनी को विभागीय दर से 40% अधिक घर पर दे दिया गया है जबकि खुली निविदा में अगर स्थानीय ठेकेदारों को सम्मिलित किया जाता तो प्रतिस्पर्धा के कारण यह लगभग 40% तक कम रहती। पूरे प्रदेश में एल एंड टी, टी सी ए एल,एन सी सी लिमिटेड आदि जैसी बड़ी कंपनियों को हीस्ट मीट बनाने का कार्य सौंप दिए जाने से क्योंकि इनको ही कार्य कराना है इसलिए इनके द्वारा विभागीय दरों की तुलना में अनुमानित लागत लगभग 30 से 40% तक अधिक बनाया गया है यदि स्थानीय ठेकेदारों को कार्य कराना होता तो यह विभागीय दर से प्रतिस्पर्धा करके अर्थात 10% तक अतिरिक्त बचत होती । जल निगम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 11 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राधेश्याम गोयल मयंक सिंह सुदर्शन सिंह महेंद्र पटेल युवराज गुप्ता कमलेश सिंह दरोगा तिवारी संजय यादव अनिल पांडे अरविंद पाठक आदि लोग मौजूद रहे।