बारात करने जा रहे बाइक सवार की सगड़ी के टक्कर से मौत
*बाइक सवार ट्राली से टकराकर सड़क पर गिरा,मौत
चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी क्षेत्र के संदहां रिंग रोड पर बारात करने जा रहा बाइक सवार कार्टून लदा सगड़ी में पिछे से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
संदहां रिंग रोड पर सोमवार की रात 10बजे सीता राम 38वर्ष निवासी अकेलवां रोहनियां निवासी अपनी बाइक से चंदापुर गांव बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था।कि आगे कार्टून लदे सगड़ी से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चिरईगांव पुलिस चौकी पर देखकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।