तीन दिनों से लापता किशोरी का कच्चे मकान में रस्सी के सहारे लटका मिला शव
चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमौली गांव में सोमवार को एक किशोरी की कच्चे मकान में रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले किशोरी के लापता होने का मुकदमा चौबेपुर थाने में दर्ज कराया गया था।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कमौली गांव निवासी 15वर्षीय किशोरी विगत 3दिन से घर से लापता थी। रविवार को परिजनों ने चौबेपुर थाने में गांव के ही एक युवक जनार्दन यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं सोमवार की दोपहर जब शाम का भोजन पकाने के लिए घर की महिलाएं कच्चे घर में मौजूद उपली लेने पहुंचीं तो वहां रस्सी के सहारे किशोरी का फंदा में शव देख रोने बिलखने लगीं।
वहीं गांव के लोगों ने इसकी सूचना चांदपुर चौकी इंचार्ज को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी अविवाहित थी। पुलिस फिलहाल आत्महत्या मानकर मामले की जांच कर रही है। परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।