पत्रकारिता एक मिशन,समाज है आईना- कुल भूषण शुक्ल

पत्रकारिता एक मिशन,समाज है आईना- कुल भूषण शुक्ल
शैलेश कुमार की रिपोर्ट….
अमेठी ।संविधान में कार्यपालिका,न्यायपालिका,विधायिका तीनों स्तम्भों की निगरानी चैथा स्तम्भ पत्रकारिता है।जो पादर्शिता तीनों स्तम्भों में लाने का काम करती है।पत्रकारिता एक मिशन है।और समाज का आईना है।नियमित चल रही है योजनाओं की कार्यक्रमों की पादर्शिता का काम इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया करती चली आ रही है।लेकिन इसमें थोडा बदलाव दिख रहा है। सोशल मीडिया के नाम पर देश में और प्रदेश में हिंसा और अराजकता का वातावरण फैल रहा है।और सामाजिक परिवेश भी छिन्न-भिन्न हो रहा है।समाज के पहरुआ अपनी जिम्मेदारी के भटकते नजर आ रहे है। जिन्हें रास्ते पर लाने का काम दैनिक समाचार पत्र और टीबी चैनल की है।सुचिता को और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सूचना और जनसंपर्क विभाग को भी नये-नये आयाम मीडिया से जुड लोगों को मुहैया कराना चाहिए।उक्त बाते पत्रकार एकता संघ के प्रदेश महामंत्री कुलभूषण शुक्ल अमेठी दौरे के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कही है।प्रदेश महामंत्री ने केन्द्र और प्रदेश सरकार से मांग किया है कि प्रत्येक जिलेों में पत्रकारों के लिए आवासीय कालोनी मानदेय पेंशन,यात्रा भत्ता की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।और मीडिया को जानकारी देने के लिए प्रत्येक तहसील में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाय। जहां योजनाओं की जानकारी और सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी एक मंच पर मुहैया हो सके।यह मिशन कामयाब हो इसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलोें में संघन दौरा चला रहा हूं संगठन की सदस्यता पर चर्चा करते हुए कहा प्रत्येक जिलेां में और तहसील स्तर पर संगठन का ढाचा मजबूती से तानााबान बुना जाय।इस अवसर पर पत्रकार एकता संघ जिला अध्यक्ष किरन सिंह,जिला मंहामंत्री बी पी त्रिपाठी,संगठन मंत्री संजय सिंह, मीडिया प्रभारी रामकैलाश पटेल आदि ने प्रदेश महामंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।