“50 साल के समधी पर आया महिला का दिल — पति और दो बच्चों को छोड़कर हुई फरार!”
उज्जैन से चौंकाने वाला मामला — बेटे की सगाई से पहले समधी संग भागी 45 वर्षीय महिला, पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
उज्जैन (मध्य प्रदेश)। कहते हैं, इश्क न उम्र देखता है, न रिश्ता और न ही समाज के नियम! ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला उज्जैन जिले के बड़नगर से सामने आया है, जहां 45 वर्षीय महिला अपने ही होने वाले समधी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
🔹 पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग निकली थी महिला
जानकारी के अनुसार, बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंटवासा निवासी एक 45 वर्षीय महिला बीते आठ दिन से घर से लापता थी। परिजनों ने हर जगह तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर महिला को बरामद कर लिया। लेकिन जब महिला ने पुलिस को अपनी कहानी सुनाई, तो हर कोई दंग रह गया।
🔹 होने वाले समधी से हुआ प्रेम, सगाई से पहले भागे दोनों
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। मामला तब और सनसनीखेज हो गया जब पता चला कि महिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसका होने वाला समधी है — यानी वह व्यक्ति जिसकी बेटी से महिला के बेटे की सगाई तय हुई थी।
सगाई से पहले ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए और साथ रहने का फैसला कर लिया। आठ दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे।
🔹 पुलिस ने दी समझाइश, नहीं की कार्रवाई
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट आठ दिन पहले दर्ज हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि वह एक 50 वर्षीय पुरुष के साथ गई थी। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं।
मामला दोनों की सहमति का होने के कारण पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और महिला को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया।
🔸 इलाके में चर्चा का विषय बना ‘समधी वाला प्रेम’
इस अनोखे प्रेम प्रसंग ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं — कोई इसे “प्यार की कोई उम्र नहीं” का उदाहरण बता रहा है, तो कोई इसे सामाजिक रिश्तों की मर्यादा पर सवाल उठाने वाला मामला कह रहा है।

