ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज
रोहित सेठ की रिपोर्ट
ओवर लोड गिट्टी बालू की गाड़ियां रात भर फर्राटे भरती है जिला प्रशासन और R, T, O सो रहे गहरी नींद में
दो ट्रक के भिड़ंत के बाद बालू लदी ओवरलोड ट्रक घर से टकराई जिसमे घर हुआ जर्जर बाल बाल बचा परिवार
प्रयागराज थाना बारा के अंतर्गत कालिका के पूरा के सामने लगभग 4:00 बजे एक ट्रक खाली और एक ट्रक ओवरलोड लदी बालू आपस में जा टकराई
प्रशासन की मिली भगत से चल रही है ओवर लोड गिट्टी बालू की गाड़ियां
अगर बात की जाय ओवर लोड की , तो शंकरगढ़ से लेकर फूलपुर तक ओवर लोड गाड़ी पास कराने का एक गैंग है जो कि पुलिस की मिलीभगत से रात भर बड़ा खेल खेला जाता है
सबसे ज्यादा ओवर लोड गाड़ी पास कराने का खेल घूरपुर थाने में खेला जाता है
ऐसी ही ओवर लोड गाडियो से कई बार बड़ी घटना हो चुकी है और ऐसे ही ओवर लोड गाड़ियों से कई लोगो की जाने भी जा चुकी है
इसी तरह आज भी एक ट्रक ओवर बालू से लदी घर में जा घुसी
घर में सो रहे परिवार बाल-बाल बचे घर में रखे सामान और घर सहित खराब हो जाने से परिवार हुआ बेघर
वही मौके पर ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने पर थाना अध्यक्ष बारा द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे ड्राइवर को काटकर बाहर निकाला
वहीं पर पीड़िता के द्वारा बताया जा रहा है कि एक माह पहले मेरे पिता का निधन हुआ और मेरे परिवार में सिर्फ हम और एक मेरा छोटा भाई वह छोटी तीन बहने छोटा भाई अपना परिवार चलाने के लिए ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है
फिरभी प्रशासन हमारी कोई मदद नही कर रहा है