08 दिसंबर को सरदार पटेल भाईचार सम्मेलन समारोह हटिया में आयोजित किया जाएगा-शशिप्रताप सिंह

08 दिसंबर को सरदार पटेल भाईचार सम्मेलन समारोह हटिया में विशाल आयोजन-शशिप्रताप सिंह
वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय वाराणसी रिपोर्ट
आज भरलाई शिवपुर वाराणासी में समीक्षा सुभासपा की बैठक हुई। *प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह* ने बताया कि
08 दिसंबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा प्रस्तावित *सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता समारोह* 08 दिसंबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एकता समारोह शिवपुर विधानसभा के अंतर्गत हटिया ग्राम में विशाल आयोजन किया जा रहा है जिसमें पटेल समाज के लोग लौह पुरुष सरदार साहब द्वारा देश को एकता अखंडता की नींव पर चर्चा और संम्मान कार्यक्रम पर अपने विचार रखेंगे। *मुख्य अतिथि राम प्रसाद चौधरी पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी तथा माननीय ओमप्रकाश राजभर पूर्व मंत्री सुभासपा* उपस्थित रहेगे।
शशिप्रताप सिंह ने बताया कि
एकता भाईचारा पिछड़ा दलित सम्मेलन के रूप में मनाया जाएगा।
जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
बैठक में शशिप्रताप सिंह, रमेश राजभर, गणेश चौहान, मिथिलेश पटेल, सुनील पटेल, गुलाब पटेल, महेंद्र राजभर, संतोष प्रजापति, विजेंद्र पाल,जागेश्वर राजभर, दसरथ राजभर,शरद सिंह बिनु, आदि लोग रहे।