वाराणसी जा रही ट्रेन से गिरकर सत्तर वर्षीय बुजुर्ग की मौत

ट्रेन से गिरकर सत्तर वर्षीय बुजुर्ग की मौत
विरेन्द् प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा छित्तमपुर माँ नेपाली धाम मंदिर के सामनें वाले रास्ते से करीब छः सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास करीब पांच बजे के आसपास वाराणसी जा रही ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई । शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। अज्ञात शव का लगभग उम्र 70 वर्ष ।बुजुर्ग के सिर में गम्भीर चोट लगी और मौत होगयी ।बुजुर्ग के शरीर पर हल्के मेहंदी कलर का फूल आस्तीन शूटर, सफेद शर्ट, एवं छोटे चारखानेंदार लूंगी पहनें हुये है। ग्रामीणों की सूचना पर चौबेपुर पुलिस नें लाश को अपनें कब्जे में लेते हुये,पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।