जौनपुर/ मानीकला में फर्जी खतौनी बनाकर पेश करने वाले आरोपी के मुकदमा दर्ज
आरोपी बतौर साक्ष्य फर्जी खतौनी से सिद्ध करना चाह रहा था कब्रिस्तान
HIND 24 TV :- शैलेश कुमार की रिपोर्ट
मानीकलां गांव में निजी जमीन को कब्रिस्तान की जमीन बताकर साक्ष्य के रूप में फर्जी खतौनी लगाना एक पक्ष महंगा पड़ा मामले में वादी बंदोबस्त अधिकारी की ओर से चार सौ बीस समेत अन्य गैरजमानती धाराओं में आरोपियों के खिलाफ खेतासराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मानी कला गांव में एक भूखंड को कब्रिस्तान की जमीन बताकर जहां दो समुदायों को आमने सामने करने का प्रयास किया वहीं बंदोबस्त अधिकारी दयानंद सिंह के यहां वाद दायर कर हर संभव इसे रोकने का प्रयास किया । इस मामले में आरोपी ने कब्रिस्तान की फर्जी खतौनी बनाकर प्रस्तुत कर दिया । जांच में सी ओ शाहगंज चकबंदी ने पाया गया कि खतौनी फर्जी है जो असल के विपरीत तैयार किया गया है।अंततःवादी बंदोबस्त अधिकारी दयानंद सिंह की तहरीर पर खेतासराय थाने में तौहीद निवासी मानीकलां व अन्य के विरुद्ध गैरजमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है ।
थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने बताया कि मानी कलां में फर्जी खतौनी प्रस्तुत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है ।जांच की जा रही है ।विवेचना में जो तथ्य सामने आएगा उसके अनुरूप कारवाई की जाएगी।