जौनपुर।भतीजा ही निकला चाची का हत्यारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर।लाइनबाजार क्षेत्र के जगदीश पट्टी गांव निवासी मंजू पटेल की हत्याकांड का जफराबाद पुलिस ने शनिवार की शाम को पर्दाफाश कर दिया।घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी थी।
उक्त गांव निवासी मंजू पटेल गुरुवार की शाम को शौच के लिए घर से छः सौ मीटर दूर जफराबाद के जगदीशपुर गांव के पास गई थी।वह देर रात तक नही घर नही आई।परिवार के लोगों ने उसको काफी खोजबीन किये थे।शुक्रवार की सुबह उक्त गांव की रेलवे लाइन के पास के झाड़ियों में मंजू पटेल की लाश मिली थी।
लाश का सिर कुच कर तथा गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद जफराबाद तथा लाइनबाजार की फोर्स तथा सी ओ सिटी जितेंद्र दुबे मौके पर पहुंच गए थे।पुलिस ने फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की मदद ली थी।डॉग स्क्वायड का कुत्ता मृतका मंजू पटेल पत्नी आमोद पटेल के मकान के पहले तल के एक कमरे मे दो बार गया था।
शुक्रवार को ही गांव के लोग तथा मृतका की बच्चियों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया था।शनिवार को भी वे एस पी आवास पर जाकर प्रदर्शन कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।
शनिवार को पुलिस ने आलोक के भाई संतोष पटेल उर्फ पप्पू के 28 वर्षीय पुत्र अजय पटेल उर्फ लब्बू को कुत्ते के दो बार जाने के शक के आधार पर थानाप्रभारी योगेंद्र सिंह पकड़ कर थाने ले आये।वहां पर पूछताछ में अजय पटेल ने जुर्म कबूल कर लिया।उसने अपने एक दोस्त मीनू पटेल के साथ चाची के साथ दुराचार करने का प्रयास किया।
दुराचार के प्रयास में असफल होने पर जब चाची ने दोनों को पहचान लिया तब दोनों ने मिलकर गला दबाकर तथा सिर पर पत्थर मारकर चाची मंजू पटेल की हत्या कर दिया।उसने किसी को शक न हो इस लिए कपड़े आदि उतार दिया था।