वाराणसी महादेव के भक्तों को पीएम मोदी कल समर्पित करेंगे विश्वनाथ धाम

वाराणसी महादेव के भक्तों को पीएम मोदी कल समर्पित करेंगे विश्वनाथ धाम
Hind24tv वाराणसी से रोहित सेठ
पीएम की अभेध होंगी सुरक्षा 22 आईपीएस सँभालेंगे जिमेदारी
*गंगा की लहरों पर प्रधानमंत्री के लिए बनी वीवीआइपी लेंन*
गंगा में लागू रहेगा ट्रैफ़िक प्लान
*श्री काशीविश्वनाथ मंदिर सहित अन्य कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने लिया घेरे में*
*फ्लीट की ग्रेड रिहर्सल आज*
खुले रहेंगे बाजार पुष्पवर्षा पर रोक
*बरेका के गेस्ट हाउस को एसपीजी ने कब्जे में लिया*!!
*एयरपोर्ट पर 200 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती*।