वाराणसी। पी एम के आगमन को लेकर बरेका गेस्ट हाउस व प्रशासनिक भवन तथा प्रेक्षागृह तिरंगे झालरों से सज कर तैयार। खेल मैदान पर हेलिपैड तैयार। बरेका से लगायत लंका तक फ्लीट के गुजरने वाले मार्गों पर की गई बैरिकेडिंग।
वाराणसी: मुख्यमंत्री शाम को उपमुख्यमंत्री दोपहर में पहुंच जाएंगे काशी, प्रधानमंत्री का आगमन कल
वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन के 1 दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 :00 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे, इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी आज काशी पहुंचेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 1:00 बजे पीएसी ग्राउंड रामनगर को उतरेगा। रामनगर चौक पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से सर्किट हाउस आकर दोपहर ढाई बजे से अधिकारियों संग बैठक करेंगे।
वाराणसी-
महादेव के भक्तों को पीएम मोदी कल समर्पित करेंगे विश्वनाथ धाम।
पीएम की अभेध होंगी सुरक्षा 22 आईपीएस सँभालेंगे जिमेदारी।
गंगा की लहरों पर प्रधानमंत्री के लिए बनी वीवीआइपी लेंन।
गंगा में लागू रहेगा ट्रैफ़िक प्लान।
श्री काशीविश्वनाथ मंदिर सहित अन्य कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने लिया घेरे में फ्लीट की ग्रेड रिहर्सल आज।
खुले रहेंगे बाजार पुष्पवर्षा पर रोक।
बरेका के गेस्ट हाउस को एसपीजी ने कब्जे में लिया!!
एयरपोर्ट पर 200 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती।