यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने गाजीपुर में किया 177 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण
Hind24 tv गाजीपुर ,बृजेश जायसवाल
ग़ाज़ीपुर डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान।
हमारी सरकार का लक्ष्य विकास है-केशव मौर्या।
अपराधी भयभीत,जनता भयमुक्त रहे ये हमारा लक्ष्य है-केशव मौर्या।
अच्छी सड़कें,24 घण्टे बिजली, सभी को राशन हमारा लक्ष्य है-केशव मौर्या।
बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी-केशव मौर्या।
लाल टोपी,जालीदार टोपी में अपराधियों को जनता क्षमा नही करेगी-केशव मौर्या।
अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के गुंडे माफिया भयाक्रांत हैं-केशव मौर्या।
अखिलेश यादव को लाइलाज रोग है-केशव मौर्या।
अखिलेश को झूठे सपने आने का रोग है-केशव मौर्या।
किसी काम के शिलान्यास,लोकार्पण में उन्हें सपने आने लगते है-केशव मौर्या
ग़ाज़ीपुर के भड़सर गांव पहुंचे थे केशव मौर्या।
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने 177 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास,लोकार्पण।
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने जनसभा को किया सम्बोधित
सीएम केशव मौर्या ग़ाज़ीपुर के भड़सर गांव पहुंचे और 177 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।जनसभा को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहाकि हमारी सरकार का लक्ष्य विकास है।उन्होंने कहाकि अपराधी भयभीत,जनता भयमुक्त रहे ये हमारा लक्ष्य है।डिप्टी सीएम ने कहाकि अच्छी सड़कें,24 घण्टे बिजली, सभी को राशन बीजेपी सरकार का लक्ष्य है।महोने दावा किया कि बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केशव मौर्या ने कहाकि लाल टोपी,जालीदार टोपी में अपराधियों को जनता क्षमा नही करेगी।उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के गुंडे माफिया भयाक्रांत हैं।उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव को लाइलाज रोग है।अखिलेश को झूठे सपने आने का रोग है।केशव मौर्या ने कहाकि किसी काम के शिलान्यास,लोकार्पण में अखिलेश यादव को सपने आने लगते है।