सावधान ! 77 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, WHO ने किया आगाह

सावधान ! 77 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, WHO ने किया आगाह
ब्यूरो रिपोर्ट hind24tv
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम ने भी कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को लेकर आगाह किया है। उन्होंने बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ओमिक्रॉन तकरीबन सभी देशों तक पहुंच गया है, भले ही वहां इसके मामले पकड़ में ना आए हो। लिहाजा इस संक्रमण को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।