हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन वरुण सिंह का आज भोपाल में किया जाएगा अंतिम संस्कार। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसमें बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था। सिर्फ वरुण सिंह ही बचे थे, जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
आपको बता दे की कुनूर की पहाड़ियों में पिछले बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में इकलौते बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य अफसरों की इस हादसे में मौत हुई थी।
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को कहा, हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि जांबाज ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं।