जनपद भदोही के.एन.पी.जी. ज्ञानपुर छात्रसंघ चुनाव आज सुरक्षा व्यवस्था किया गया चाक-चौबंद
*पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा निरीक्षण कर ड्यूटीरत कर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 16.12.2021 को काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारियों सहित पीएसी व पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर चुनाव प्रक्रिया को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।
मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को रोककर अन्य मार्ग हेतु डायवर्ट करते हुए तथा अवांछनीय तत्वों की चेकिंग करते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी का निर्वहन पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 अनिल कुमार द्वारा चुनाव के दौरान विद्यालय का भ्रमण/निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।