लंबित पेंसन प्रकरणों के निस्तारण हेतु कोषागार कार्यालय में पेंशनर दिवस का आयोजन

लंबित पेंसन प्रकरणों के निस्तारण हेतु कोषागार कार्यालय में पेंशनर दिवस का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्टर भदोही हिन्द 24 टी वी

भदोही अपर जिलाधिकारी ( न्यायिक ) अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज कोषागार कार्यालय में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे संयोजक के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेन्द्र पति त्रिपाठी एवं जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष आहरण वितरण अधिकारी एवं सम्मानित पेंशनरगण उपस्थित थे ।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी पेंशन के प्रकरण लंबित हैं उन पर माननीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के 6 माह पूर्व ही पेंशन के पूर्व प्रपत्र पूर्ण कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही कर ली जाए ताकि संबंधित कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिनांक को देयों का भुगतान कर दिया जाए। ताकि कर्मचारियों को पेंशन के लिए विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बुधवार को पेंशनर की समस्याएं सुनेंगे और समय बद्ध निस्तारण करेंगे। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि आपने बहुत ही स्वर्णीय वर्ष सरकार की सेवा में दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है आपने जो कार्य किए हैं उसके ही कारण मुझे यह सुविधा मिली है आपने हमारे समाज के लिए लोकतंत्र के लिए कार्य किए हैं अब हम सब आपका ख्याल रखेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से पेंशनरों को पेंशन मिले और सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ भी दिए जाए।

बैठक में मुख्य रूप से वित्त एवं लेखाधिकारी , बेसिक शिक्षा / माध्यमिक शिक्षा , उप कोषाधिकारी ज्ञानपुर एवं अन्य अधिकारियों के साथ – साथ श्री कल्लूराम यादव श्री शीतला प्रसाद श्री प्रहलाद श्री शिवशंकर सिंह श्री हृदय नारायन मिश्रा , श्री मिठाई लाल मौर्य , श्री श्यामलाल विश्वकर्मा , श्री राम राज यादव आदि पेंशन पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update