असलहे के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हिन्द24टीवी से मनोज कुमार की रिपोर्ट
जलालपुर—- क्षेत्र के बाकराबाद में इंसपेक्टर बिजयशंकर सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक राम विलास अपने साथ में कांस्टेबल आनन्द सिंह व सुनिल यादव को साथमें लेकर अपराध तथा अपराधियों की रोकथाम करने के लिए विचार विमर्श कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे के रास्ते एक व्यक्ति अ्वैध असलहा लेकर इजरी में बेचने जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए यस आई रामविलास अपने साथियों के साथ बाकराबाद क्रासिंग मोड़ इजरी में मुखबिर के निशानदेही पर उक्त व्यक्ति को गिरप्तार कर लिया । पूछने पर उसने अपना नाम ललित सरोज पुत्र कैलाश निवासी इस्मैला थाना जलालपुर बताया । तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।पुलिस ने उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।