राजनैतिक विवाद में पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला
राजनैतिक विवाद में पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला
*बरसठी के गोठाव गाव का मामला*
*बरसठी(,जौनपुर)* स्थानीय थाना क्षेत्र के झिगुरिया गांव में गुरुवार की देर रात राजनैतिक दुश्मनी को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने पूर्व प्रधान उग्रसेन सिंह उर्फ गुड्डू पर तमंचे से फायर कर दिया,हलांकि तमंचा मिस हो गया। पूर्व प्रधान की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच के बाद उनकी तहरीर पर दोनो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोठाव गाँव के पूर्व प्रधान उग्रसेन सिंह उर्फ गुड्डू का आरोप है कि रात को अपने ही गांव के झिगुरिया बस्ती में गए थे।गांव के ही संदीप शुक्ला ने हमारे मोबाइल पर फोन कर प्राथमिक विद्यालय झिगुरिया पर आने को कहा। आरोप है कि जैसे ही विद्यालय पर पहुचे वहाँ पहले से मौजूद धनन्जय शुक्ल, संदीप शुक्ला व एक अज्ञात ने तमंचे से हमारे ऊपर फायर कर दिया,हलांकि वह मिस हो गया। प्रधान ने बताया कि इसके बाद बचने के लिए हाथापाई भी हुई। शोर सुनकर वहा से सब लोग भाग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। मामले की जांच में जुटी है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम ने बताया कि पूर्व प्रधान पर तमंचे से फायर किया गया लेकिन गोली मिस हो गई गांव के दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।