सुल्तानगंज – अजगैवीनाथ मंदिर में गुरुवार को प्रेपी-प्रेमिका ने पूजा की. भगवान को साक्षी मान कर साथ-जीने मरने की कसम खायी थी।
लेकिन कुछ ही देर बार प्रेमिका का इरादा बदल गया उसने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया। फिर गंगा के सीढ़ी घाट पर प्रेमी युगल में शिकवे-शिकायत का दौर चला।
बात बढ़ी तो प्रेमी ने गुस्से में आकर जान देने के इरादे से गंगा में छलांग लगा दी। उसका अता-पता नहीं है. गंगा घाट पर उस वक्त मौजूद लोगों की मानें तो प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने जान देने के इरादे से गंगा में छलांग लगा दी।