केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के अभद्रता पर आक्रोशित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के अभद्रता पर आक्रोशित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो गोण्डा अश्वनी गौतम
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग
कर्नलगंज, गोंडा। विगत दिनों लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी द्वारा एक कार्यक्रम की कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ हुए अभद्रतापूर्ण व्यवहार के कारण पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। जिससे आक्रोशित स्थानीय पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को तहसील पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को सौंपकर मंत्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने सहित अन्य बिंदुओं पर मांग की है। आक्रोशित कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने सामूहिक रूप से शुक्रवार को तहसील में एकत्र होकर मंत्री के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में मंत्री के कृत्य को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताते हुए ज्ञापन में मांग की है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी को मंत्री पद से हटाते हुए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाय, जैसे सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर अभियोग दर्ज होता है उसी प्रकार पत्रकारों के कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किए जाने हेतु कानून पारित किया जाय, पत्रकारों के भरण-पोषण को दृष्टिगत रखते हुए आर्थिक सहायता, मानदेय का निर्धारण कर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय। जिससे समाज को सच का आईना दिखाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। वहीं पत्रकारों के साथ जो अभद्रता की गई उसकी जांच कराकर दोषी मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाए। विदित हो कि इस घटना से पूरे प्रदेश की मीडिया आक्रोशित है और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कमजोर हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने कहा कि खीरी सांसद/केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा मीडिया कर्मियों से अभद्रता करना व उनको मारने दौड़ना घोर निंदनीय है। बताते चले कि खीरी सांसद/केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री खीरी थाने के ओयल में स्थित अस्पताल मे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से एक पत्रकार द्वारा उनके आरोपी बेटे के बारे में सवाल किए जाने पर वह बौखला गए। जिसके बाद वह पत्रकारो के साथ अभद्रता करते हुए गाली देने लगे और मोबाइल छीनने लगे थे।
इसको लेकर मीडिया कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। समस्त पत्रकारों ने एक स्वर में इसको लेकर राष्ट्रपति से अजय मिश्र टेनी के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।पत्रकारों ने ज्ञापन में कहा है कि यदि मांगों पर कार्यवाही नही हुई तो पत्रकार संगठन तहसील स्तर से लेकर प्रदेश तक आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान पत्रकार बैजनाथ अवस्थी,गुलरेज खान, प्रवीण श्रीवास्तव, विशाल मिश्रा,रणविजय सिंह,जीतलाल गोस्वामी,गनेश रस्तोगी, रितेश गुप्ता,अनिल कुमार,अभय सिंह, रवीचंद कनौजिया, मोहम्मद कैफ,शिव आशीष गोस्वामी,शिवम श्रीवास्तव, पवनदेव सिंह, अंग्रेज गुप्ता,एम०पी०मौर्य सहित बड़ी संख्या में समाचार पत्रों के एवं न्यूज चैनल के संवाददाता मौजूद रहे।