वाराणसी – 18 दिसम्बर 2021 सिंचाई संघा उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा- नलकूप खण्ड प्रथम, वाराणसी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सिंचाई कालोनी, सिगरा स्थित डिप्लोमा शन्जनियस संघ भवन में विभागीय उच्चाधिकारियों एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रान्तीय मण्डलीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मिमिटीरियल एसोशिएसन इरीगेशन डिपटिमेष्ट के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश चन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- अरविन्द कुमार सिंह, मंबी-रमेश चन्द्र, उपाध्यक्ष – कृष्णदेव विपाडी अरविन्द 1. कुमार सोनकर, उपमेली- महेन्द्र प्रताप, संयुक्त मेली चन्द्रभूषण संगठन मंत्री- श्यामजी प्रसाद, राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, प्रचारमंत्री सुशील कुमार विश्वकर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी समारोह में सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष
श्री शशिकान्त श्रीवास्तव, मिनिस्टीरीयन एसोशिमन इरीगेशन
डिपार्टमेण्ट 30 प० को प्रान्तीय अतिरिक्त महासचिव श्री कमलेश
कुमार सिंह, सर्वेश उणध्याय, कमलेश यादव, अजय कुमार श्रीवा
स्तव, संदीप दुबे, नीरज कुमार सिंह, जनादून पादव, सिंचाई,
विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्म बादी संघ के शकील खाँ, कर्मवीर सिंह
आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे। उपस्थित उच्चाधिकारियों
एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित
पदाधिकारियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य
की कामना की एवं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संघ के
संरक्षक विकेन्द्र कुमार पाण्डे ने किया
रोहित सेठ संग रवीन्द्र गुप्ता