रोहित सेठ
ब्रेकिंग न्यूज
उन्नाव : यूपी पुलिस के एक दरोगा का शर्मनाक बयान।
पुलिस की पाठशाला में एक दरोगा के ईमानदारी का पाठ वीडियो वायरल।
पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करके दिखाती है- दरोगा ।
पुलिस से अच्छा कोई विभाग ही नही बना- दरोगा ।
और कोई विभाग में जाओ पैसा ले लेंगे काम नही होगा- दरोगा।
मास्टर साहब लोगों को देखो घर में रहकर पढ़ाते है – दरोगा।
6 महीना घर मे रहकर छुट्टियां भी काटते है – दरोगा ।
वीडियो में पुलिस कर्मी साथी दरोगा के बयान के बाद मुस्कराते नजर आए ।
बीघापुर थाना में तैनात है दरोगा उमेश त्रिपाठी।
उन्नाव : एसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड।
दरोगा के बिगड़े बोल का वीडियो सामने आने पर किया सस्पेंड ।
एसपी ने मामले की जांच CO बीघापुर को दी है।
बीघापुर थाना में तैनात है आरोपी दरोगा उमेश त्रिपाठी ।