जय श्री राम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक अहसान राव को यूपी पुलिस ने दी सुरक्षा

सहारनपुर – गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक को मिल रही थी धमकियां, यूपी सरकार ने दी सुरक्षा!
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में, 2 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक अहसान राव को जिला पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि अहसान राव नामक व्यक्ति ने कुछ नारेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी, इस संबंध में अहसान राव ने सहारनपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अहसान राव के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई है। भाजपा समर्थक माने जाने वाले अहसान राव ने बताया कि, उनके नारे लगाने से नाराज कुछ कट्टरपंथी रंजिश रखने लगे थे, जिसकी वजह से उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।