कंबल वितरण व कोरोना सम्मान समारोह, अपराध निरोधक कमेटी ने रामलीला मैदान में 200 लोगों को कम्बल वितरित!

अपराध निरोधक कमेटी द्वारा कम्बल वितरण
रिपोर्ट – मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- अपराध निरोधक कमेटी ने जलालपुर थाने के सामने रामलीला मैदान शनिवार को एजाज अहमद ने कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें 200 लोगों को कंबल वितरित कर भोजन कराया गया । तथा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कोरोना सम्मान पत्र से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अग्रवाल ने कहा कि जलालपुर के संस्था द्वारा किए जा रहे सभी कार्य सराहनीय है । हमें बहुत अच्छा लगा की संस्था अपराध मुक्त समाज की स्थापना में अग्रसर है एवं जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर रहती है ।
कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहाकि हमारी संस्था जरूरतमंदों के लिए हर प्रकार से सदैव तत्पर रहती है । कार्यक्रम में धर्मेंद्र उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, सोमनाथ, स्मृति निगम , रेनू सिंह, मोहम्मद असलम, राजेंद्र सिंह, बबलू सिंह, बबलू चौरसिया ,रमाकांत सेठ, पारु जायसवाल एवं कमेटी के उपाध्यक्ष रतन लाल मौर्य, मूलन भारती, मीरू अहमद, विशाल, अर्जुन, उमेश यादव, आनंद मोदनवाल, विनोद पटेल, मोहम्मद शाहिद आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री ओमकार नाथ शास्त्री एवं संचालन कमेटी संरक्षक मोहम्मद सलीम ने किया ।