कर्नलगंज, गोंडा । मां वाराही न्यूज़ चैनल द्वारा सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कचनापुर के गोकुल पुरवा में आयोजित कर असहाय व कमजोर तबके लोगों को निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
जिसमें लखनऊ के कई जाने-माने डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जायेगीं।
धन के अभाव में स्वास्थ सेवा से वंचित असहाय व गरीबों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिये मां वाराही न्यूज़ चैनल के बैनर तले 27 दिसंबर को ग्राम कचनापुर (गोकुल पुरवा) में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें लखनऊ के जाने माने सुप्रसिद्ध डॉक्टर प्रणव आनंद मिश्रा न्यूरो फिजीशियन व मनोरोग विशेषज्ञ, डॉक्टर ए. तिवारी एमबीबीएस एमडी, डॉक्टर एम. के. वर्मा एमडी जनरल फिजिशियन सहित अन्य योग्य डॉक्टरों द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया जायेगा।
इस दौरान कुछ जरूरी दवाइयां भी मरीजों को मुहैया कराई जायेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए मां वाराही न्यूज़ के संस्थापक सुभाष सिंह ने बताया कि वेलफेयर हॉस्पिटल लखनऊ तथा अनंत हॉस्पिटल गोंडा के डॉक्टरों के विशेष सहयोग व मार्गदर्शन में सोमवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सर्वाइकल, गठिया, कमरदर्द, हाथपैर में सुन्नता, दमा, मानसिक रोग, स्वांस रोग,हृदय रोग,डायबिटीज ,पेट रोग सहित अन्य तमाम प्रकार की जटिल बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा।