गरीबों के लिए बनेंगे घर
यहां वह लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनने वाले आवास का शिलान्यास किए. इसके अलावा सीएम योगी यहां कई अन्य योजनाओं को भी लोकार्पण व शिलान्यास किया.
जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में लूकरगंज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. सीएम यहां गरीबों के आवास योजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से जमीन पिछले साल खाली कराई गई थी. यहां 1731 वर्ग मीटर जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 मंजिला इमारत बनाई जाएगी.