वाराणसी न्यूज़ -आज बाबा जय गुरुदेव जी महाराज का संदेश शाकाहारी प्रचार जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

26/12/2021
ये जिस्म और मनुष्य शरीर बहुत ही अनमोल हैं बाबा जय गुरुदेव जी महाराज का प्रार्थना हैं कि आप अब शाकाहारी हो जाय पशुओं की हिंसा, पक्षियों की हिंसा, मनुष्य मारने का बड़ा अपराध होता है|
1 बाबा जय गुरुदेव जी महाराज का कहना है
शाकाहारी रहना है
2 मानव जीवन है अनमोल, इसको बोतल में मत घोल
3 क्या खा पीकर हुए खराब, अण्डा, मछली,मांस,शराब
4 क्या खाने से होगी भलाई, साग –सब्जी, दूध -मलाई
5 हिंदू, मुस्लिम, सीख, इसाई शाकाहारी हो जाओ भाई,l
6 मानवता का कर दिया नाश,
पी कर दारू, खाकर मांस
7 अण्डा, मछली खाओगे,
घोर नरक में जाओगे
8 बाबा जी का यहीं पुकार, शाकाहारी हो परिवार
9 अभी समय है बचना चाहो, फिर मत कहना हमे बचाओ
10 बाबा जय गुरुदेव जी की अर्जी हैं, आगे आपकी मर्ज़ी हैं
11 राम रहीम, कृष्ण मुरारी,
सब के सब थे शाकाहारी
12 वेद पुराण, कुरान बताते, मांस शराब नरक ले जाते
ये बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के संदेश शाकाहारी प्रचार प्रसार करते हुए देश में कोरोना जैसे बीमारी को रोक ने के लिए शाकाहारी होना चाहिए
प्रेम सागर, जटा शंकर मिश्रा,रमा शंकर पटेल , रविंदर मास्टर रूप नारायण , के द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया
पत्रकार
सतीश कुमार मौर्या