मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली हास्पिटल में चल रहा उपचार —-
बहरीपुर मोड़ पर पिछले सोमवार को हुई दो लाख की लूट मे थे शामिल —-
गाजियाबाद से हुई चोरी की बाईक और दो तमंचे भी बरामद —-
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर — क्षेत्र के ओईना मोड़ पर रविवार की रात्रि में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी शुभम तोडी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम व पुलिस की संयुक्त टीम रात्रि गश्त कर रही थी । तभी मुखबिर से सूचना मिली की 20 दिसंबर को बहरीपुर मोड़ पर हुई लूट के दो अभियुक्त ओईना नहर के रास्ते भागने की फिराक में है और चवरी की तरफ से आ रहे है । सूचना मिलते ही पूरी टीम ओईना मोड़ पर इंतजार करने लगी तभी एक बाइक चवरी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे । जब पुलिस ने उनको रोकने के लिए इशारा किया तो बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया । जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की । पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी जिससे ए घायल हो गए । पुलिस ने तुरंत दोनों को अपने कस्टडी में ले लिया । और जब पूछताछ किया तो बदमाशों ने अपना नाम सूरज सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी सलामतपुर थाना महराजगंज जौनपुर तथा दूसरे ने शशिकांत वर्मा पुत्र संतोष वर्मा निवासी बीरमपुर थाना केराकत जौनपुर बताया । तलाशी के दौरान दोनों के पास से गाजियाबाद से चोरी की गई बाईक, मोबाइल, कैमरा, दो तमंचा 315 बोर का और जिंदा कारतूस , 20000/ रूपये नगदी आदि सामान बरामद हुए । बाद में दोनों को उपचार के लिए पुलिस ने हॉस्पिटल भेज दिया । इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर समेत लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह, थाना प्रभारी चन्दवक संजय सिंह ,क्राईम ब्रांच प्रभारी आदेश त्यागी मय स्वाट टीम जौनपुर , उप निरीक्षक में अमरेंद्र पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, कान्स्टेबल में धर्मेन्द्र सिंह , अमित सिंह , आनन्द सिंह, श्रीकांत सिंह, छंगालाल, सुनिल यादव , सोनू मौर्य , ओमकार शामिल रहे ।