उत्तरप्रदेश कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सी एम योगी की टीम 9 के साथ बैठक
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 992 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में अभी वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 6 जनवरी से नए नियम लागू होंगे। मंगलवार को सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक के बाद यह निर्देश दिए हैं।
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मंगलवार को सीएम ने टीम-9 के साथ बैठक की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सीएम ने करीब 3 घंटे तक एक्सपर्ट्स के साथ मौजूदा हालत की समीक्षा की। इसके बाद बंदिशों को बढ़ाने का फैसला लिया गया।
6 जनवरी से लागू होंगे नए नियम:
1. कक्षा 10वीं तक के सभी शासकीय व निजी
विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए। इस अवधि में उनका टीका करण जारी रहेगा।
2. शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए ।
3. रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू किया जाए। यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी किया जाएगा।
देश में धीरे-धीरे बढ़ रही है सख्ती
देश के कई राज्यों में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों के बाद सख्त से सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं और कोरोना नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। झारखंड में भी मंगलवार से Mini Lockdown लागू कर दिया गया है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां पर सभी स्कूल-दुकान से लेकर धार्मिक स्थलों पर पांबदी लगाई जा रही है।