ग्राम सभा के कार्यों में अनियमितता को देख ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
ग्राम सभा के कार्यों में अनियमितता को देख ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
श्री कृष्ण शर्मा
कुशीनगर । कुशीनगर जिले के विकासखंड खड्डा के ग्राम सभा नवल छपरा का एक मामला प्रकाश में आया है । ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है । जिसपर ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
ग्रामीणों ने यह भी बताया की अभी तक ग्राम प्रधान के द्वारा जो भी कार्य कराया गया है सभी कार्यों में कुछ न कुछ अनियमितता पायी गई है । हाल ही में ग्राम प्रधान ने एक सड़क पर मिट्टी भराई कार्य कराया लेकिन केवल कोरम पुर्ति किया गया न की मानक के अनुसार कार्य किया गया है ।
अभी हाल ही में सामुदायिक शौचालय पर केयर ट्रेकर की भर्ती प्रक्रिया होनी थी लेकिन प्रधान के उदासीनता के कारण अभी तक पात्र व्यक्ति का चयन नहीं हो पाया है । ऐसे बहुत से कार्यों में अनियमितता पायी गई है । जिसपर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है इन सभी बिन्दुओं पर ग्रामीणों ने शिकायती पत्र के माध्यम से सुचित किया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम सभी धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी मौके पर विनोद कुशवाहा,मनोज,वर्तुल्लाह, कपिल देव व रामप्यारे आदि लोग उपस्थित रहें ।