केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस फ्लैग मार्च कर कराया गया सुरक्षा का एहसास
रिपोर्ट- राजेश जायसवाल भदोही
पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस द्वारा कस्बा गोपीगंज में फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास।
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन मे आज दिनांक 12.01.2022 को श्री राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व श्री राजेश कुमार श्रीवास असिस्टेंट कमाण्डेट सीआरपीएफ, प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज मय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) के साथ थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गोपीगंज से बड़ा चौराहा से पश्चिम महाल, खरहटी महाल, तुलसी टॉकीज, मिर्जापुर तिराहा, मुख्य मार्ग जीटी रोड चूड़ीहारी महाल, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय गोपीगंज प्रथम एवं पड़ाव चौराहा होते हुए बरनेबल बुथो सागररायपुर व जंगीगंज मे फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।