अपराध निरोधक कमेटी के जिला मन्त्री को दी गयी अंतिम विदाई…
अपराध निरोधक कमेटी के जिला मन्त्री को दी गयी अंतिम विदाई —
जलालपुर — अपराध निरोधक कमेटी के जिला मन्त्री एडवोकेट ओमकार नाथ शास्त्री का स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में इलाज के दौरान निधन हो गया जिससे समस्त कमेटी में शोक की लहर दौड़ गयी । उनका पार्थिव शरीर उनके निजी आवास सिंगरामऊ से राजभवन जौनपुर तथा दीवानी से होते हुए जलालपुर चौमुहानी पर पहुँची जहां पर लोगो ने उनको नम आंखों से विदा किया और शोक संवेदना व्यक्त किया। उसके बाद वाराणसी के लिए निकल गए। इस अवसर पर कमेटी के जिला उपमन्त्री एजाज अहमद, धर्मनारायण, रतन मौर्या, मीरु अहमद , दिलबहार, रोहित जायसवाल, राजेश सोनकर , संजय यादव, जितेंद्र सोनकर, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे ।