करोड़ों रुपए के अवैध गांजे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, थाना न्यू आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हिन्द 24 टी. वी,06फरवरी 2022,आगरा। जनपद के थाना न्यू आगरा पुलिस, क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग, स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को एक ट्रक सहित करीब 8:30 कुंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना न्यू आगरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में आने वाले चुनावों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक आगरा से मथुरा की तरफ जा रहा है, जिसमें अवैध नशीला पदार्थ है, जो तस्करी के उद्देश्य से किसी अन्य राज्य से लाया गया है। सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद कुमार निर्वाल द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों द्वारा तत्काल टीम बनाकर आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग, उप निरीक्षक अजय कुमार प्रभारी स्वाट टीम तथा उप निरीक्षक सचिन धामा प्रभारी सर्विलांस टीम मय फोर्स के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के लायर्स कॉलोनी कट के पास बैरियर डालकर चेकिंग करने लगे। तभी पुलिस को एक 12 टायरा ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया ट्रक में मौजूद सभी व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गए।
पुलिस द्वारा पूछने पर मौजूद व्यक्तियों ने बताया कि ट्रक में पानी की खाली बोतलें हैं तथा वे लोग पानी का काम करते हैं। जब पुलिस द्वारा ट्रक को चेक किया गया तो पानी की बोतलों के नीचे 26 बोरियां दबी हुई प्राप्त हुई जिनका जब वजन कराया गया तो करीब 8 कुंटल 5 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बोरियों में भरा हुआ बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा पूछने पर ट्रक में मौजूद व्यक्तियों ने अपना नाम मोहित सेन निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश, जितेंद्र कुमार निवासी कानपुर, सुभाष चंद्र गौतम निवासी कन्नौज तथा शोएब मलिक निवासी दिल्ली गेट अलीगढ़ बताया।
आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि ट्रक में बरामद गांजा वे लोग विशाखापट्टनम से लाए हैं जो कि वहां सस्ते दामों मिलता है तथा उत्तर प्रदेश तथा अन्य आसपास के राज्यों में वह लोग गांजे को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा आपस में बांट लिया करते हैं।
जानकारी करने पर यह भी पता चला कि चारों आरोपियों मैं से कुछ की आपस में रिश्तेदारी भी है, तथा जो ट्रक बरामद हुआ है उसकी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई, जिसके बारे में पुलिस द्वारा बताया गया कि जनपद आगरा में प्रवेश करते ही आरोपियों द्वारा आगरा नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा ली गई थी।
पुलिस को ट्रक में गांजे के साथ साथ 190 प्लास्टिक की खाली बोतलें (20 लीटर की), चार मोबाइल फोन तथा ₹2000 नकद बरामद हुए हैं।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
संवाददाता :शरद शर्मा