भदोही – बालू से लदे सात ट्रैक्टर किये गए सीज ….
भदोही : खनन विभाग ने बुधवार को मिर्जापुर रोड पर अवैध ढंग से बालू परिवहन में लगे सात ट्रैक्टर को सीज कराकर तहरीर दी। विभाग की इस कार्रवाई से ट्रैक्टर चालक, मालिकों में हलचल मच गई।
सूत्रों की मानें तो अवैध खनन पर शासन का शिकंजा कसने के बावजूद जहांगीराबाद, रामपुर, गुलौरी, इब्राहिमपुर, बिहरोजपुर, बेरासपुर समेत कई अन्य घाटों पर दिन-रात खनन कराया जा रहा है। खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन संचालकों की ओर से न परमिशन लिया जाता है न परमिट। ऐसे में स्थानीय घाटों का मामला जिला प्रशासन तक पहुंचने पर सख्ती की गई थी जिसको नजरंदाज किया जा रहा है। दो दिन पूर्व तीन ट्रैक्टर हाथ लगे थे उनको भी सीज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक एके वर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारी की तहरीर पर उक्त कार्रवाई की गई है। मिर्जापुर रोड से सात ट्रैक्टर पकड़ा गया है।