जौनपुर।रामपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास 3,54,400 “तीन लाख चौवन हजार चार सौ रुपये किया जब्त”
रामपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास 3,54,400(तीन लाख चौवन हजार चार सौ किया जब्त)
रामपुर पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोर में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका को रोका तो उसके पास तीन लाख चौवन हजार चार सौ रुपया बरामद किया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि कस्बे में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग किया जा रहा था
एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो वह अपना नाम गुलशेर पुत्र इजहार निवासी मालीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकर नगर बताया उसके पास से 3,54,400 (तीन लाख चौवन हजार चार सौ रुपये बरामद किया।
जिसकी सूचना एफएसटी मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार यादव को अवगत कराया गया एफएसटी टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त संदिग्ध धन को जब्त किया गया।