जौनपुर।ट्रक लदी धान लेकर फरार आरोपित के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
ट्रक लदी धान लेकर फरार आरोपित के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
सिकरारा ,जौनपुर।बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना से तीन साल पहले फर्जी व कुटरचित डीएल के माध्यम से एक ट्रक धान लेकर फरार आरोपित के घर पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ बुधवार को घोरहा (दुर्गापार) गांव में कुर्की की कार्रवाई हेतु नोटिश चस्पा कर गांव में डुगडुगी पिटवाकर लोगो को जानकारी दी।
बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना के उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ दिन में लगभग दो बजे सिकरारा थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि घोरहा (दुर्गापार) गांव निवासी लालजी यादव का पुत्र संजय यादव ने वर्ष 2019 में फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक ब्यापारी चेतन अग्रवाल के यहां फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से एक ट्रक धान लेकर फरार हो गया।
बताया कि ब्यापारी के तहरीर पर जांच के बाद संजय यादव कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीजेएम कोर्ट बाराबंकी द्वारा आरोपित को कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस दी गई लेकिन वह अभी तक हाजिर नही हुआ। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ही आज उनके घर सिकरारा थाने के उपनिरीक्षक विनोद यादव व अन्य हमराहियों के साथ पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया।
इसके साथ ही गांव के प्रधान व सम्भ्रान्त नागरिकों को बुलाकर डुगडुगी पिटवाकर लोगो को बताया गया। पुलिस टीम ने सिकरारा चौराहा व अन्य कई जगह नोटिस की कांपी चस्पा किया।